Amethi Murder Case: अमेठी हत्याकांड में नया ट्विस्ट, आरोपी चंदन वर्मा पुलिस एनकाउंटर में जख्मी, जानिए अचानक क्या हुआ?

Spread the love

Amethi Murder Case: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक सरकारी टीचर , उनकी पत्नी और 2 नाबालिग बच्चों हत्या मामले में बड़ा अपडेट आया है. शनिवार की हत्या में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के लिए ले जाते समय आरोपी चंदन वर्मा एक दरोगा का पिस्टल छिन लिया. उसने पुलिस की हिरासत से बचने के लिए दरोगा मदन कुमार सिंह पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह मुठभेड़ मोहंगनज थाना क्षेत्र के विंध्या दीवान नहर के पास जंगल-झाड़ी के पास हुई.

आपको बताते चलें कि गुरुवार शाम को अमेठी में किराए के मकान में रहने वाले सरकारी स्कूल के शिक्षक सुनील कुमार (35), उनकी पत्नी पूनम (32) और दंपति की दो बेटियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यूपी पुलिस एसटीएफ ने आरोपी चंदन वर्मा को शुक्रवार को गिरफ्तार किया. आरोपी के मृतक टीचर की पत्नी पूनम से पिछले डेढ़ साल से अवैध संबंध थे. पिछले कुछ समय से दोनों के बीच संबंधों में खटास आ गई थी.

You may have missed