अपना किसान पार्टी, अररिया जिला अध्यक्ष – राज कुमार साह (राजू) का संदेश। अपना किसान पार्टी के तत्वावधान में आयोजित बैठक में नए सदस्यों ने ली पार्टी की सदस्यता।

Spread the love

अररिया ।  अपना किसान पार्टी, अररिया जिला अध्यक्ष – राज कुमार साह (राजू) का संदेश।

कल दिनांक 22 मार्च 2025 को अपना किसान पार्टी, अररिया के कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संगठन को मजबूत करने एवं नए सदस्यों को जोड़ने पर विस्तार से चर्चा हुई।

इस अवसर पर कई नए सदस्यों ने अपना किसान पार्टीकी सदस्यता ग्रहण की और पार्टी को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। सभी ने एकजुट होकर बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को सशक्त बनाने का निर्णय लिया।

नए सदस्यों ने कहा कि वे अपना किसान पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर इससे जुड़े हैं, क्योंकि यह पार्टी किसानों के हक और अधिकारों की बात करती है और किसानों के लिए ही कार्य करने का संकल्प रखती है। सभी ने भरोसा जताया कि अपना किसान पार्टी बिहार में एक सशक्त विकल्प बनकर उभरेगी और किसानों के हक में पूरी निष्ठा से काम करेगी।

आइए, किसानों के अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट हों और बिहार में एक नए बदलाव की नींव रखें!

#ApnaKisanParty #Bihar #FarmersRights #Araria #RajKumarShah #KisanEkta