राज कुमार साह ( राजू) अररिया, 08 अक्टूबर 2024
श्री फणीश्वर नाथ रेणु इंजिनियरिंग कॉलेज में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा तकनीकी शिक्षा विभाग बिहार, एवं जिला प्रशासन अररिया के संयुक्त तत्वावधान में आज जिला स्तरीय विज्ञान मेला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न शाखाओं के छात्रों ने थीम आधारित प्रतियोगिता में भाग लिया और अपने मॉडलों को जूरी सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया। इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ.) असीम कुमार ठाकुर एवं जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी अररिया श्री सन्याल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थान के प्रधानाचार्य ने विज्ञान मेला के आयोजन के महत्व पर अपने विचार साझा किए। जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी अररिया द्वारा प्रतियोगिता के प्रारूप को विस्तार से समझाया गया। उन्होंने कहा कि यह थीम आधारित प्रतियोगिता जिला स्तर पर आयोजित की जा रही है और इसके विजेताओं को राज्य स्तर पर और फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपने मॉडल प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा।
प्रतियोगिता में प्रस्तुत किए गए विभिन्न मॉडलों में से शीर्ष तीन मॉडलों का चयन जूरी सदस्यों द्वारा किया गया, जो आगे राज्य स्तर पर प्रतिस्पर्धा करेंगे। विजेता प्रतिभागियों को कला, संस्कृति और युवा विभाग द्वारा सम्मानित किया गया। मौके पर प्रो प्रियतम कुमार, प्रो मनीष कुमार सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य, प्रतिभागी और छात्र उपस्थित थे।
प्रथम पुरस्कार
• सूरज कुमार
•अभय राज
द्वितीय पुरस्कार
• मो० सैफ हसन
• साजिद अंसारी
•मो० आशिक
तृतीय पुरस्कार
• सूरज कुमार
More Stories
जिलाधिकारी अररिया द्वारा मुख्यमंत्री उद्यम योजना अन्तर्गत लाभुकों को प्रदान किया गया सांकेतिक चेक एवं स्वीकृति पत्र।
जिला पदाधिकारी, अररिया, श्री अनिल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परमान सभागार में आज स्वास्थ्य एवं आईसीडीएस विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक अररिया की संयुक्त अध्यक्षता में 70वीं संयुक्त प्रारंभिक बीपीएससी प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर ब्रीफिंग बैठक आहूत की गई