अनिल कुमार, भा.प्र.से., जिला पदाधिकारी, अररिया द्वारा प्रखंड कार्यालय अररिया परिसर स्थित जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र अररिया औचक निरीक्षण किया गया।

Spread the love

राज कुमार साह (राजू)अररिया, 04 अक्टूबर 2024

अनिल कुमार, भा.प्र.से., जिला पदाधिकारी, अररिया द्वारा प्रखंड कार्यालय अररिया परिसर स्थित जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र अररिया औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वार बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (BSCC), मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना (SHA) तथा कुशल युवा कार्यक्रम योजना (KYP) के कार्यों एवं उपलब्धियों की समीक्षा की गई।

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट योजना के तहत समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि छठ पर्व में घर आये छात्र /छात्राओं को यह सूचना दिया जाय कि वो जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र आकर सभी प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए सरकार की इस महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ जरूर लें।

मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत प्रबंधक DRCC को निदेश दिया गया कि वो अररिया स्थित सभी डिग्री कॉलेज में कैंप लगाकर योग्य लाभुकों को इस योजना से अच्छादित करें।

कुशल युवा प्रोग्राम के तहत जिला नियोजन पदाधिकारी एवं प्रबंधक DRCC को निदेश दिया गया कि वे रोस्टर बनाकर अररिया जिला अंतर्गत स्थित सभी 28 KYP केंद्रों का निरीक्षण कर उनकी गुणवत्ता की जाँच करें।

इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा जिला योजन पदाधिकारी अररिया एवं प्रबंधक, डीआरसीसी अररिया  को निदेशित किया गया कि कम उपलब्धि वाले योजनाओं में प्रगति लाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के क्रम उपस्थित आवेदकों से संवाद कर डीआरसीसी से मिल रही सुविधाओं की जानकारी भी ली गई।

डीआरसीसी भवन के आवश्यक रख रखाव को लेकर भवन निर्माण विभाग द्वारा कराए जाने वाले कार्यों को लेकर जिला योजना पदाधिकारी अररिया को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मौके पर जिला योजन पदाधिकारी अररिया, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा अररिया एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

 

You may have missed