
राज कुमार साह फारबिसगंज / अररिया
बंधन बैंक कर्मी श्यामल किशोर से हथियार के बल पर डेढ़ लाख रुपए टैब और मोर्फो मशीन की लूट की घटना को अंजाम देने वाले मोहम्मद इम्तियाज पिता स्व. अब्दुल गफ्फार ग्राम अमौना थाना जोगबनी को बथनाहा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष राजवीर कुमार साहू ने बताया कि घटना को बथनाहा बीरपुर मार्ग पर स्थित श्यामनगर चौक के समीप दिनांक 3 मार्च 2025 को अंजाम दिया गया था। थाना कांड संख्या 18/25 के गिरफ्तार अभियुक्त को बीएनएस की धारा 309(6) और आर्म्स एक्ट की धारा 27 तहत गिरफ्तार कर अग्रेत्तर कर्रवाई की जा रही है।
