
राज कुमार साह (राजू) अररिया 09/01/2026
अवैध बालू मिट्टी के उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध दिनांक 09.01.2026 को छापेमारी के क्रम में खान निरीक्षक अररिया द्वारा फारबिसगंज अंचल अन्तर्गत अवैध उजला बालू लदे ट्रैक्टर को परिवहन के दौरान जब्त किया गया, जिसका ई०नं0- NPD7EBE0015 चेचीस नं0-MBNTFAEBBPND02295 है। उक्त ट्रैक्टर को फारबिसगंज थाना में अग्रेत्तर कार्रवाई तक सुरक्षार्थ रखा गया है एवं सिमराहा थाना अन्तर्गत छापेमारी के दौरान अवैध उजला बालू लदे एक और ट्रैक्टर को परिवहन के क्रम में जब्त किया गया, जिसका ई0नं0- RRF2BBNL069 चेचीस नं0-MBNABACAARRF15148 है। उक्त ट्रैक्टर को सिमराहा थाना में अग्रेत्तर कार्रवाई तक सुरक्षार्थ रखा गया है।

कार्य विभाग, दण्ड तथा ईट भट्ठा इत्यादि से शत् प्रतिशत राजस्व समाहरण प्राप्त करने हेतु खनन पदाधिकारी के स्तर से कार्य विभाग से समन्वय स्थापित किया जा रहा है। खान निरीक्षक को निदेश दिया गया है कि अररिया जिलान्तर्गत संचालित सभी ईट भट्ठों का निरीक्षण कर रॉयल्टी जमा करवाना सुनिश्चित करें तथा अवैध खनन के विरूद्ध लगातार छापेमारी जारी रखें, ताकि अवैध खनन / परिवहन एवं भंडारण पर पुर्णतः अंकुश लग सकें। अररिया जिला का खनन से संबंधित विभागीय राजस्व लक्ष्य 3508.78 लाख के विरूद्ध अद्यतन तिथि तक 1830.38 लाख की प्राप्ति की गयी है। विभाग से प्राप्त वार्षिक लक्ष्य को शत् प्रतिशत पूरा करने हेतु प्रयास जारी है।
