
राज कुमार साह (राजू) अररिया, 03 जनवरी 2026
जिला बाल संरक्षण इकाई, अररिया के तत्वावधान में जिला उद्योग भवन सभागार में पोक्सो एक्ट एवं बाल संरक्षण से जुड़े अन्य संवेदनशील विषयों पर विमर्श-सह-समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य बाल संरक्षण से संबंधित मामलों में विभिन्न विभागों एवं हितधारकों के बीच आपसी समन्वय को सुदृढ़ करना रहा।
बैठक में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, अररिया, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), सिविल सर्जन अररिया के प्रतिनिधि, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय परिषद्, महिला एवं बाल विकास विभाग के पदाधिकारी, बाल संरक्षण पदाधिकारी, आरएस थाना, अररिया सदर थाना, महिला सदर थानाध्यक्ष, पीएलवी गण, जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष सहित अनेक विभागों एवं संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग, बिहार, पटना से आए यूनिसेफ के कानूनी विशेषज्ञ श्री अजय कुमार ने पोक्सो एक्ट से संबंधित विभिन्न प्रावधानों, कानूनी प्रक्रियाओं एवं व्यावहारिक पहलुओं की विस्तार से जानकारी दी।
बैठक को संबोधित करते हुए सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई ने कहा कि बाल संरक्षण अत्यंत संवेदनशील विषय है, जिसके लिए सभी संबंधित हितधारकों के बीच मजबूत समन्वय आवश्यक है। उन्होंने बताया कि इस दिशा में जिले के सभी थानों एवं विभिन्न हितधारकों के साथ शीघ्र ही एक विस्तृत कार्यशाला का आयोजन पुनः किया जाएगा, ताकि पोक्सो एक्ट एवं बाल संरक्षण से जुड़े मामलों में प्रभावी एवं समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
