कलश यात्रा व अष्टयाम के साथ माईराम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सम्पन्न।

Spread the love

राज कुमार साह (राजू)बाथमाहा अररिया

oplus_0

हरे कृष्ण हरे राम मंत्र उच्चारण के साथ शुरू हुआ 24 घंटे का अष्टयाम। सोनापुर काली मंदिर रोड स्थित प्राचीन माई राम मंदिर में माई राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 108 महिलाओं के द्वारा निकाला गया कलश यात्रा। नजदीक के हीं बूढ़ी नदी में कलश भर महिला श्रद्धालुओं के द्वारा विविन्न मंदिरों से होते हुए कलश यात्रा को माई राम मंदिर प्रांगण में लाकर संपन्न किया गया।

कलश यात्रा में सम्मिलित सभी महिलाओं के लिए भंडारा की व्यवस्था की गई थी। संध्या 4:52 बजे हरे कृष्णा हरे राम मंत्रोच्चार के साथ 24 घंटे का अष्टयाम प्रारंभ हुआ। कलश यात्रा अष्टयाम और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को संपन्न कराने में स्थानीय युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस भक्ति कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में मंदिर के संस्थापक सदस्य अरुण भगत कृष्णा कुमार सुभाष भगत  धीरज कुमार धीरेंद्र साह अंकित कुमार ललित भगत विवेक कुमार विद्यानंद यादव मनोज गोस्वामी  तथा अन्य युवाओं ने अपनी अहम भूमिका निभाई।

 

You may have missed