जिला पदाधिकारी, अररिया, श्री अनिल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परमान सभागार में आज स्वास्थ्य एवं आईसीडीएस विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।

Spread the love

राज कुमार साह (राजू)अररिया, 11 दिसम्बर 2024

जिला पदाधिकारी, अररिया, श्री अनिल कुमार की अध्यक्षता समाहरणालय स्थित परमान सभागार में आज स्वास्थ्य एवं आईसीडीएस विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिये संचालित विभिन्न योजनाओं की गहन समीक्षा गई। बैठक में भव्या एप के क्रियान्वयन, पीएमएसएमए अभियान, गर्भवती महिलाओं का एएनसी जांच, संस्थागत प्रसव, टेली  कंस्लटेंशन, परिवार  नियोजन संबंधी सेवाओं का संचालन, टीबी नोटिफिकेशन, वीएचएसएनडी व नियमित टीकाकरण संबंधी मामलों समीक्षा करते हुए इसे अधिक बेहतर व प्रभावी बनाने का निर्देश स्वास्थ्य अधिकारियों को दिया गया।

समीक्षा के क्रम में भव्या एप पर ऑनलाइन कंस्लटेशन मामले में सभी प्रखंडों को शत प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित कराने के लिये निर्देशित किया गया। इसी तरह जिला अस्पताल अररिया, सीएचसी सिकटी, रेफरल अस्पताल जोकीहाट में भव्या एप पर मरीजों के मोबाइल रजिस्ट्रेशन मामले में सुधार का निर्देश दिया गया। एएनसी जांच में कमतर प्रदर्शन करने वाले प्रखंडों को तत्काल सुधार करने का हेतु निर्देशित किया गया।उन्होंने पीएमएसएमए अभियान को अधिक उपयोगी व प्रभावी बनाते हुए हाई रिस्क प्रिगनेंसी से संबंधित मामलों का समय पर पता लगा कर इसका कुशल प्रबंधन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने परिवार नियोजन संबंधी सेवाओं को व्यापक रूप से प्रचारित करते हुए अधिक से अधिक लोगों को सेवाओं का लाभ उठाने के लिये प्रेरित करने पर जोर दिया गया। इसी तरह टीबी मरीजों के नोटिफिकेशन में तेजी लाने टीबी मुक्त पंचायत के निर्माण को लेकर जरूरी पहल के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने विभिन्न स्वास्थ्य इंडिकेटरों में कमतर प्रदर्शन करने वाले प्रखंडों को अपने प्रदर्शन में सुधार सुनिश्चित कराने को लेकर कड़े निर्देश दिये। बैठक में सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप, डीपीएम संतोष कुमार, डीएमएनई पंकज कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, सभी एमओआईसी, बीएचएम, बीसीएम सहित सहयोगी संस्था के प्रतिनिधि मौजूद थे।

 

You may have missed