राज कुमार साह (राजू)अररिया, 12 दिसम्बर 2024
जिला पदाधिकारी, अररिया, श्री अनिल कुमार के द्वारा आज समाहरणालय स्थित परमान सभागार में उद्योग विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री उद्यमी योजना अंतर्गत चयनित एवं प्रशिक्षित लाभुकों के बीच वित्तीय वर्ष 2024-25 के कुल 16 लाभुकों को 32.00 लाख (बत्तीस लाख) रूपये, प्रथम किस्त के रूप में वितरण किया गया। इसमें 05 (पाँच) लाभुकों को सांकेतिक चेक एवं शेष को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।
वहीं बिहार लघु उद्यमी योजना अंतर्गत वैसे लाभुकों, जिसके द्वारा प्रथम किस्त का उपयोग कर लिया गया है, उन्हे द्वितीय किस्त के रूप में 1.00 लाख (एक लाख) रूपये प्रति लाभुक कुल 5.00 (पाँच लाख) रूपये का सांकेतिक चेक का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में विभागीय निदेश के आलोक में वैसे 10 लाभुकों, जो गत वर्षों से इस योजना का लाभ लेकर उत्कृष्ट कार्य/उद्यम स्थापित किए हैं, उन्हें जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी उद्यमियों से किये गये परियोजना का विस्तृत जानकारी ली गई एवं एक अच्छे उद्यमी बनने हेतु उन्हें प्रेरित किया। सफल उद्यमियों की सराहना करते हुए जिलाधिकारी ने आगे बढ़ते रहने हेतु मार्गदर्शन भी दिया गया।
साथ ही उद्योग विभाग द्वारा प्राप्त राशि के अलावा PMEGP, PMFME जैसे अन्य माध्यम से ऋण प्राप्त कर वृहत उद्यम स्थापित करने हेतु निदेशित किया गया। मौके पर श्रम अधीक्षक, अररिया के प्रतिनिधि, परियोजना प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र सहित लाभुक गण उपस्थित थे।
More Stories
अपना किसान पार्टी, अररिया जिला अध्यक्ष – राज कुमार साह (राजू) का संदेश। अपना किसान पार्टी के तत्वावधान में आयोजित बैठक में नए सदस्यों ने ली पार्टी की सदस्यता।
अपना किसान पार्टी के तत्वावधान में बैठक आहूत नए सदस्यों ने ली सदस्यता।
6,837 नवनियुक्त कनीय अभियंताओं एवं अनुदेशकों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार।