
बांग्लादेश में स्वतंत्र मीडिया पर दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है. देश के प्रमुख निजी टीवी चैनल ग्लोबल टीवी बांग्लादेश को आग लगाने की धमकी दी गई है. इसके बाद पत्रकार समुदाय में गहरी चिंता फैल गई है. यह घटना ऐसे समय सामने आई है जब कुछ ही दिन पहले देश के दो बड़े अखबार प्रोथोम आलो और द डेली स्टार के दफ्तरों पर भीड़ ने हमला कर आगजनी की थी. 21 दिसंबर को युवकों का एक समूह ढाका के तेजगांव इलाके में स्थित Global TV के दफ्तर पहुंचा. इस समूह ने खुद को ‘एंटी-डिस्क्रिमिनेशन स्टूडेंट मूवमेंट’ से जुड़ा बताया और चैनल की हेड ऑफ न्यूज नाजनीन मुन्नी को हटाने की मांग की.
क्यों दी गई धमकी?
आरोप है कि युवकों ने चेतावनी दी कि अगर मुन्नी को पद से नहीं हटाया गया तो चैनल के दफ्तर को भी उसी तरह जला दिया जाएगा, जैसा हाल ही में प्रोथोम आलो और डेली स्टार के साथ हुआ. नाजनीन मुन्नी ने फेसबुक पोस्ट में बताया कि घटना के वक्त वह दफ्तर में मौजूद नहीं थीं. उनके अनुसार, शाम करीब 8 बजे सात-आठ युवक चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर अहमद हुसैन से मिले. पहले उन्होंने ग्लोबल टीवी की उस कवरेज पर आपत्ति जताई जिसमें इंकलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी की मौत की खबर दिखाई गई थी. इसके बाद उन्होंने मुन्नी पर अवामी लीग समर्थक होने का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग रखी.
