राज कुमार साह (राजू) अररिया, 08 जनवरी 2025
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, अररिया, श्री अनिल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक, अररिया, श्री अंजनी कुमार द्वारा संयुक्त रूप से आज इंडोर स्टेडियम परिसर स्थित ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया। माह जनवरी 2025 का मासिक बाह्य निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस संबंध बताया गया कि निर्वाचन विभाग के दिशा निर्देश के आलोक में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में प्रत्येक माह में बाह्य एवं प्रत्येक तीसरे माह में एक बार आंतरिक निरीक्षण किया जाता है।
मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. राम बाबू कुमार, जिला अग्निशमन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत एवं भवन प्रमंडल सहित राजनैतिक पार्टी के प्रतिनिधि श्री आबिद हुसैन, सीपीआई के श्री नौशाद आलम, श्री रामविनय तथा अन्य प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
More Stories
खराब मौसम के कारण जिले के सभी स्कूल 12 जनवरी तक किए गए बंद।
जिला पदाधिकारी, अररिया, श्री अनिल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परमान सभागार में आज स्वास्थ्य एवं आईसीडीएस विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।
जिला पदाधिकारी अररिया, अनिल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अररिया, अमित रंजन द्वारा आज संयुक्त रूप से दुर्गा पूजा के अवसर पर जिला मुख्यालय एवं अररिया आरएस स्थित विभिन्न पूजा स्थलों की तैयारियों का जायजा लिया गया।