राज कुमार साह (राजू) अररिया, 09 अक्टूबर 2024
जिला पदाधिकारी अररिया, श्री अनिल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अररिया, श्री अमित रंजन द्वारा आज संयुक्त रूप से दुर्गा पूजा के अवसर पर जिला मुख्यालय एवं अररिया आरएस स्थित विभिन्न पूजा स्थलों की तैयारियों का जायजा लिया गया।
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा सभी पूजा समितियों को भीड़ को नियंत्रित करने हेतु सभी आवश्यक तैयारी तथा पूजा पंडाल में प्रवेश एवं निकासी द्वार की समुचित व्यवस्था करने संबंधी कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी अररिया एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया से समन्वय स्थापित कर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अररिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया, जिला पंचायत राज पदाधिकारी अररिया, वरीय उपसमाहर्ता अररिया, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
More Stories
खराब मौसम के कारण जिले के सभी स्कूल 12 जनवरी तक किए गए बंद।
जिले के इंडोर स्टेडियम परिसर स्थित ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी के द्वारा निरीक्षण किया गया।
जिला पदाधिकारी, अररिया, श्री अनिल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परमान सभागार में आज स्वास्थ्य एवं आईसीडीएस विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।