राज कुमार साह (राजू)अररिया, 08 जनवरी 2025
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अररिया जिला में अधिक ठंड तथा विशेष रूप से सुबह और शाम के समय कम तापमान की स्थिति है, जिसके कारण पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है।
उपरोक्त परिपेक्ष में श्री अनिल कुमार, भा०प्र०से०, जिला दण्डाधिकारी, अररिया, द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा-163 के तहत अररिया जिला के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों (प्री स्कूल, ऑगनबाड़ी केन्द्रों एवं कोचिंग संस्थान सहित) में वर्ग-08 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर दिनांक 12.01.2025 तक प्रतिबंध लगाया गया है। वर्ग-08 के ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियों पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराहन 03.30 बजे के बीच संचालित की जा सकती है। प्री बोर्ड/बोर्ड की परीक्षा हेतु संचालित किये जाने वाली विशेष कक्षाओं/परीक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा। इस अवधि में विद्यालय में शिक्षक उपस्थित रहेंगे। यह आदेश दिनांक 09.01.2025 से लागू होगा एवं दिनांक 12.01.2025 तक प्रभावी रहेगा।
जिला शिक्षा पदाधिकारी अररिया, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आई०सी०डी०एस०), अररिया, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अररिया एवं सभी संबंधित पदाधिकारी को इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है।
More Stories
जिले के इंडोर स्टेडियम परिसर स्थित ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी के द्वारा निरीक्षण किया गया।
जिला पदाधिकारी, अररिया, श्री अनिल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परमान सभागार में आज स्वास्थ्य एवं आईसीडीएस विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।
जिला पदाधिकारी अररिया, अनिल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अररिया, अमित रंजन द्वारा आज संयुक्त रूप से दुर्गा पूजा के अवसर पर जिला मुख्यालय एवं अररिया आरएस स्थित विभिन्न पूजा स्थलों की तैयारियों का जायजा लिया गया।